LagatarDesk : बिग बॉस 15 की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. शो में कई पॉपुलर सेलेब्स की एंट्री होने वाली है. सलमान खान के शो में पंजाबी सिंगर अफसाना खान के आने की भी खबर है. प्रोमो वीडियो में अफसाना की झलक दिखने को मिली थी. जिसके बाद शो में सिंगर की एंट्री कंफर्म हो गयी थी. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में अफसाना नहीं आयेंगी. उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.
अफसाना खान को आया पैनिक अटैक
बिग बॉस 15 में जाने से पहले सभी कंटेस्टेंट को होटल में क्वारंटाइन रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीती शाम अफसाना खान को होटल रूम में पैनिट अटैक आया. इसकी वजह बिग बॉस को लेकर स्ट्रेस था. अटैक के बाद सिंगर को मेडिकल सुविधाएं दी गयी. अफसाना ने शो में एंट्री ना करने का फैसला किया है. उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. रिपोर्ट की मानें तो वो वो पंजाब वापस लौट गयी. अब वो सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं बनेंगी.
इसे भी पढ़े : झारखंड पुलिस के साथ घूमने वाला पप्पू लोहरा बना पुलिस का दुश्मन, पहली बार JJMP से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान
प्रोमो भी शूट कर चुकी थी अफसाना खान
आपको बता दें कि अफसाना खान बिग बॉस में एंट्री करने के लिए बिल्कुल तैयार थी. उन्होंने प्रोमो भी शूट कर लिया था. मेकर्स ने प्रोमो वीडियो भी शेयर किया था. इसके बाद फैंस अफसाना खान की एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड थे. अगर अफसाना शो में आतीं तो अपनी खूबसूरत आवाज और बुलंद पर्सनालिटी से जादू बिखेरती. लेकिन इस खबर से फैंस को काफी झटका लगा है.
पंजाबी प्लेबैक सिंगर है अफसाना खान
आपने ‘पता नहीं जी कौन सा नशा करता है’ गाना तो सुना ही होगा. इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग को अफसाना ने ही गाया है. अफसाना ने अपने इस गाने से लोगों में ऐसा खुमार चढ़ा जिसका नशा आज तक कायम है. अफसाना खान पंजाबी प्लेबैक सिंगर और एक्ट्रेस भी है. अफसाना ने अपने करियर की शुरुआत वॉयस ऑफ पंजाब 3 से की थी. इस शो से उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान मिली. फिर उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाया.
इसे भी पढ़े : CORONA UPDATE : झारखंड में कोरोना से दो की मौत, एक्टिव केस 76, अब तक 5135 लोगों ने तोड़ा दम