Lucknow: यूपी में CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़कानेवालों के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई शुरू कर दी. लखनऊ में पिछले साल CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़काने वाले के आठ आरोपियों के घर के बाहर पुलिस ने नोटिस चिपकाया हैं. घर के बाहर लगाए गए नोटिस में उन पर यूपी गैंगस्टर एक्ट और UAPA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी केस दर्ज होने के बाद से ही फरार हैं.
मार्च में 27 लोगों पर हुआ था केस
ठाकुरंगज थाने के एसएचओ राजकुमार ने बताया कि सीएए-एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में दौरान हिंसा भड़काने वाले 27 लोगों के खिलाफ मार्च में केस दर्ज किए गए थे. इनमें से सात ने कोर्ट जाकर अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया है. वहीं 11 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाकी बचे आठ लोग फरार हैं. इसीलिए हमने इनके घर के बाहर नोटिस लगा दिया.
पुलिस ने आरोपियों की तस्वीरों वाली होर्डिंग लगायी थी
लखनऊ पुलिस ने इस साल मार्च में आरोपियों की तस्वीरों वाली होर्डिंग कई जगहों पर लगायी थी. हालांकि, तब इलाहाबाद हाईकोर्ट के फटकार के बाद यूपी शासन को इन होर्डिंग्स को उतरवा दिया था. जिले में कई पुलिस स्टेशनों में सैकड़ों लोगों के खिलाफ हिंसा में शामिल होने के मामले दर्ज हैं.
लखनऊ में दिसंबर में भड़की थी हिंसा
बता दें कि लखनऊ के कई इलाकों में दिसंबर में सीएए-एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की थी. ठाकुरगंज इलाके में भी 19 दिसंबर को उपद्रव हुआ था. इस दौरान पुलिस ने 27 लोगों पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया है. इन आरोपियों पर सतखंड पुलिस आउटपोस्ट में आग लगाने का आरोप है.