Ranchi : झारखंड कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की पार्टी में वापसी की राह आसान हो गयी है. पूर्व प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के जाने के बाद माना जा रहा है कि सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू जल्द ही कांग्रेस में वापसी करेंगे. इस बात की कयास झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में तेजी से लगाया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुखदेव भगत पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं. उनकी आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती हैं. इसके अलावा प्रदीप बलमुचू भी दिल्ली जाने वाले हैं. उन्हें आलकामना के निर्देश पर दिल्ली बुलाया गया है. ऐसे में चर्चा है कि दोनों नेताओं की जल्द वापसी हो सकती है. बता दें कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी दिल्ली में हैं. नये प्रदेश प्रभारी बने अविनाश पांडे के साथ राजेश ठाकुर शनिवार को रांची लौटेंगे.
इसे भी पढ़ें – पाकुड़ : अपराधियों ने की दो बच्चों की निर्मम हत्या, निकाली आंख
सुखदेव भगत बीजेपी, तो प्रदीप कुमार बलमुचु आजसू में गये थे
बता दें कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. उस समय सुखदेव भगत और प्रदेश नेतृत्व का सामंजस्य सही नहीं बैठ रहा था. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू ने कांग्रेस छोड़ आजसू का दामन थामा था. दरअसल घाटशिला से टिकट नहीं मिलने से वे नाराज चल रहे थे. विधानसभा चुनाव के समय सुखदेव भगत जहां भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे, वही प्रदीप बलमुचु आजसू के टिकट पर मैदान में उतरे थे. लेकिन दोनों की हार हुई थी.
इसे भी पढ़ें – SC/ST को प्रमोशन में आरक्षण के मानकों में हस्तक्षेप करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
दिल्ली में बैठे कई दिग्गज नेता सुखदेव भगत के करीबी माने जाते हैं
सुखदेव भगत की कांग्रेस में वापसी से झारखंड कांग्रेस के लिए काफी राहत की खबर होगी. क्योंकि पार्टी हित दिल्ली बैठने वाले कई दिग्गज नेता सुखदेव भगत के करीबी माने जाते हैं. वे चाहते हैं कि सुखदेव भगत की जल्द ही पार्टी में वापसी हो. वहीं, प्रदीप बलमुचू के वापसी के पीछे की मजबूत कड़ी पूर्व प्रदेश अध्य़क्ष और वर्तमान में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद धीरज साहू को माना जाता है.
इसे भी पढ़ें – जैक की मैट्रिक- इंटर परीक्षा OMR शीट से होगी, एक साथ होगी दोनों चरणों की परीक्षा