Ranchi : झारखंड में 12 से 14 साल के बच्चों की कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है. राज्य के करीब 16 लाख बच्चों को वैक्सीन लगायी जाएगी. वहीं बात करें रांची जिले की तो यहां 12 से 14 साल तक के 2 लाख 11 हजार 138 बच्चों को बुधवार से कोविड टीका लगाया जाएगा. बच्चों को कोरबीवैक्स नामक टीका लगाया जाएगा. बच्चों के टीकाकरण अभियान का उद्घाटन बुधवार को 11 बजे सिविल सर्जन कार्यालय में किया जाएगा. स्कूलों के माध्यम से बच्चों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए अलग से टीकाकरण केंद्र भी बनाया जाएगा. इस टीके की दो खुराक दी जानी है, जो 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी. वर्तमान में टीका सरकारी टीकाकरण केंद्रों में ही लगाया जाएगा. बच्चों के लिए अलग से स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा, ताकि टीका लगाने में कोई परेशानी नहीं हो.
60 से अधिक उम्र के सभी को दी जाएगी बूस्टर डोज
बुधवार से जिला के 60 साल से अधिक उम्र के सभी मरीजों को बूस्टर डोज दी जाएगी. इससे पहले सिर्फ 60 से अधिक उम्र के वैसे लोगों को ही बूस्टर डोज दी जा रही थी, जिन्हें गंभीर बीमारी थी. हालांकि राजधानी में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों ने बूस्टर डोज लेने में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखायी. हेल्थवर्करों में सिर्फ 17 फीसदी और फ्रंटलाइन वर्करों में 25 फीसदी लोगों ने ही टीका लगवाया है.
इसे भी पढ़ें – राज्य की बड़ी आबादी को उसके अधिकार और आरक्षण से दूर रखने की तैयारी : सुदेश महतो