Palamu : पड़वा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल में शराब कारोबारी के कर्मचारी से 3.75 लाख की लूट हुई है. सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने धीरज प्रसाद से 3.75 लाख रूपया लूट लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें – नेता प्रतिपक्ष के नहीं होने के कारण बोर्ड निगम का पुनर्गठन लंबित- CM
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार पड़वा के मुरमा के रहने वाले धीरज प्रसाद शराब दुकान से 3.75 लाख रुपये कैश लेकर पड़वा मोड़ जा रहे थे. इसी दौरान में माधुरी जंगल के पास बाइक सवार अपराधियों ने धीरज प्रसाद को टक्कर मार कर गिरा दिया. उसके बाद हथियार के बल पर उससे 3.75 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें – थाना प्रभारी ममता कुमारी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का मामला, बंधु तिर्की ने स्पीकार को सौंपा पत्र
मालिक को पैसा देने जा रहा था
धीरज प्रसाद शराब दुकान में कर्मचारी है और दुकान से पैसे लेकर दुकान मालिक को देने जा रहे थे. जानकारी के अनुसार धीरज प्रसाद ने कैश लेने के बाद मुख्य रास्ते को छोड़, जंगली रास्ते को अपनाया था. जहां माधुरी जंगल में उसके साथ यह घटना हुई. इस जंगल में पहले भी कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें – विवादों के बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर आमिर खान का रिएक्शन, कहा-हर इंडियन को जरूर देखनी चाहिए फिल्म