Dhanbad : अभाविप ने रविवार 27 मार्च को नई इकाई का पुनर्गठन किया. जिला प्रमुख डॉ. संजय सिंह द्वारा पुरानी इकाई को भंग किया गया. तत्पश्चात नई इकाई की घोषणा की गई. घोषणा के बाद जिला प्रमुख एवं चुनाव अधिकारी डॉ संजय सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया. महानगर इकाई के पुनर्गठन के बाद अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रमुख, समाजसेवी अरुण राय, आरएसपी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो नीलेश कुमार की उपस्थिति रही.
अभाविप विश्व का सबसे बड़ा एवं पवित्र संगठन
जिला प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने अभाविप को विश्व का सबसे बड़ा एवं पवित्र छात्र संगठन बताया और कहा कि सभी छात्रों को सही दिशा के लिए इस संगठन से जुड़ कर काम करना चाहिए. समाजसेवी अरुण राय ने कार्यकर्ताओं को पांच ‘क’ का मूल्य समझाया जो इस प्रकार है कार्यकर्ता, कार्यकरिणी, कार्यालय, कोष, कार्यक्रम. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्य करने की पद्धति सिखाई.
सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़कर गर्व
नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़कर गर्व हो रहा है. उन्हें उम्मीद है कि अभाविप धनबाद आने वाले समय में सृजनात्मक कार्यों के जरिये कैम्पस में छात्रों के बीच सक्रिय होकर आगे बढ़ेगी. नई इकाई धनबाद महानगर अध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह और नीरज निखिल महानगर मंत्री चुचे गए हैं.
नई कमेटी में इनका हुआ चयन
महानगर उपाध्यक्ष प्रो. सुजीत प्रसाद, प्रो. राजा कुमार, प्रो. नेहा वेगड़, प्रो. रमेश सरदार, विनीता कुमारी, महानगर सहमंत्री जुही शर्मा, कंचन कुमार, अरविंद कुमार,आकाश कुमार सिंह,अमीषा कश्यप, महानगर कार्यालय मंत्री मोहित कुमार पाण्डेय , महानगर कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव,महानगर छात्रा कार्य प्रमुख वर्षा कुमारी,सह छात्रा कार्य प्रमुख गुड़िया कुमारी शर्मा, महानगर एसडीएफ संयोजक अंकित सिंह,सह एसडीएफ संयोजक सुशांत मंडल,
महानगर एसएफएफ़ संयोजक कृष्णा कुमार
सह संयोजक सौरव पांडेय, श्रेष्ठ कुमार, राधा कुमार, माही कुमारी,महानगर टीएसवीपी संयोजक हर्ष महतो,सह संयोजक टिएसवीपी विवेक कुमार, विशाल रवानी,महानगर कलामंच संयोजक शत्रुघन कुमार,सह संयोजक कला मंच शक्ति चौहान, महानगर सोशल मीडिया संयोजक नितेश झा, महानगर मीडिया प्रमुख श्रीयम त्रिपाठी, महानगर +2 छात्र कार्य संयोजक अखिल सिन्हा, विशेष आमंत्रित सदस्य शिवम सिंह. मंच संचालन एसएफएस संयोजक कृष्णा कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर मंत्री नीरज निखिल ने किया.
मौके पर मौके पर आयुषी गुप्ता , उमा भारती, अंशु तिवारी , अभिनव जीत , किशोर कुमार झा, प्रज्ञा आनंदमयी, जूही शर्मा गुड़िया कुमारी, मोहित पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : फुटबॉल खिलाड़ियों का ट्रायल 3 अप्रैल को गोल्फ ग्राउंड में
[wpse_comments_template]