Search

धनबाद : झामुमो हमेशा से राज्य का सिपाही बन कर रहा है- हेमंत सोरेन

गोल्फ ग्राउंड में धूमधाम से मना झामुमो का स्थापना दिवस Dhanbad : मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो हमेशा से राज्य का सिपाही बनकर रहा है. पार्टी ने बेईमानों को राज्य की सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि 2019 में डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल करके दिखा दिया गया. सीएम मंगलवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित झामुमो के स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

कोरोना काल में सेवा और बलिदान की मिसाल कायम की

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में रात-दिन जनता की सेवा करते-करते दो-दो मंत्री शहीद हो गए. यह उनकी सेवा और बलिदान की भावना को दर्शाता है. हमने मंईयां सम्मान योजना से 50 लाख महिलाओं को लाभ दिया है. यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

केंद्र से बकाया लेने को जरूरत पड़ी तो लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पर 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया है. उन्होंने कहा कि अधिकार नहीं मिला तो छीनकर लेने का काम करेंगे. चिट्टी-पत्री से शुरुआत की है. जरूरत पड़ी तो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.  कोयला खदानों को भी बंद कर देंगे.

शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव

कार्यक्रम को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया.  बड़े वाहनों खास कर यात्री बसों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.  ट्रैफिक रूट में सुबह से ही बदलाव कर दिया गया था, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. समारोह में बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : विश्व">https://lagatar.in/irfan-said-on-world-cancer-day-risk-of-cancer-due-to-radiation-and-pan-masala-action-will-be-taken-against-private-hospitals-not-following-orders/">विश्व

कैंसर दिवस पर बोले इरफान – रेडिएशन व पान मसाले से कैंसर का खतरा, आदेश नहीं मानने वाले निजी अस्पतालों पर कार्रवाई
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp