LagatarDesk : देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत पहले से ही रिकॉर्ड स्तर पर है. वहीं सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रहे हैं. बीते 7 दिनों में आज 6वीं बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 37 पैसे महंगे हुए हैं.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये के पार
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये प्रति लीटर हो गयी. वहीं डीजल 90.77 रुपये बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.19 रुपये और डीजल 98.50 रुपये हो गयी है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 108.85 रुपये और डीजल 93.92 रुपये बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 108.18 रुपये और डीजल 95.33 रुपये पर पहुंच गयी है. जयपुर में पेट्रोल 111.44 और डीजल 94.89 रुपये मिल रहा है. वहीं श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 116.08 और डीजल 99.08 रुपये पर पहुंच गयी है. जोधपुर में पेट्रोल 111.14 और डीजल 95.21 रुपये बिक रहा है.
इसे भी पढ़े : माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बेटे ने अनहोनी होने की जतायी आशंका
4 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने शुरू किये हैं. तब से लेकर अब तक यानी 7 दिनों में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 4.10 रुपये महंगे हुए हैं. कंपनियों ने 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार दो दिन तेल की कीमत में 80-80 पैसे बढ़ाये थे. वहीं 24 मार्च को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. लेकिन इसके बाद से तेल की कीमत बढ़ाये जाने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसके चलते देशभर में तेल की कीमत आसमान छू रही है.
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन होता है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन ऑयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है. कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है.
ऐसे चेक करें अपने शहर रेट्स
आप घर बैठे भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टरमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज करे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा. आपको एसएमएस के जरिये पेट्रोल-डीजल के रेट्स पता चल जायेंगे. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर: सर्व धर्म सह सद्भावना समिति का रामनवमी मिलन समारोह 10 अप्रैल को
[wpse_comments_template]