Jamshedpur : छोटा गोविंदपुर स्थित शंकरपुर गांव में सोमवार को निशुल्क मोतियाबिंद व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन भारतीय जनसेवक परिषद द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय व दीप्ति संस्था के सहयोग से किया गया. इस दौरान शंकरपुर, सनातनपुर, धूंआ कॉलोनी व झरनाबस्ती के लोगों ने अपनी आंखों की जांच करायी. शिविर में जांच के क्रम में 15 मोतियाबिंद के मरीज मिले, जबकि अन्य लोगों को उनकी परेशानी के अनुसार दवा व चश्मा निशुल्क उपलब्ध कराया गया. वहीं, मोतियाबिंद के मरीजों का एक सप्ताह में ऑपरेशन कराया जाएगा. मौके पर भारतीय जनसेवक परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज के जांच शिविर में पाए गए मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में कराया जाएगा.
इसे भी पढ़े : APP नियुक्ति मामला : HC में जवाब देने के लिए सरकार ने मांगा समय, दो सप्ताह बाद सुनवाई
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से टिमकेन युनियन के नवनिर्वाचित महासचिव विजय यादव, भाजपा नेता कमलेश सिंह, परिषद के केंद्रीय प्रवक्ता अरविंद साहु, जिलाध्यक्ष संदीप झा, कामेश्वर पांडेय, कांग्रेस नेता नरेश गौरा, संतोष सिंह, संजय उपाध्याय, रौशन सिंह बिट्टू, दीप्ति संस्था के प्रमुख कुलदीप सिंह, प्रार्थो भट्टाचार्जी, मिताली कुमारी, राहुल सिन्हा, स्निग्धा कुमारी, शुभम कुमार समेत पुर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सक टीम आदि.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में “कहानी-जुबानी” एवं “स्टोरी-लेन” का हुआ आयोजन