Ranchi : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दीया सेवा संस्थान का निरीक्षण किया. बरियातू स्थित दीया सेवा संस्थान का निरीक्षण करने के बाद प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज रांची में एक बालगृह का निरीक्षण किया. एक साल पहले बच्ची के यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ था,आरोपी ग़ैर अनुमोदित स्थान पर चल रहे बालगृह संचालक का पुत्र है, गिरफ़्तारी नहीं हुई, न होम बंद हुआ, अभी भी 10 बच्चियां रह रही हैं. झारखंड सरकार पैसा भी दे रही है.
आज राँची में एक बालगृह निरीक्षण किया,एक साल पहले बच्ची के यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ था,आरोपी ग़ैर अनुमोदित स्थान पर चल रहे बालगृह संचालक का पुत्र है,गिरफ़्तारी नहीं हुई।
न होम बंद हुआ,अभी भी 10 बच्चियाँ रह रही हैं।
झारखंड सरकार पैसा भी दे रही है।ग़ज़ब अंधेर है @HemantSorenJMM
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) May 7, 2022
इसे भी पढ़ें – हीटवेव है जानलेवा, वैज्ञानिकों ने चेताया, भारत-पाकिस्तान में गर्मी से जा सकती है हजारों की जान!
क्या है मामला
लोहरदगा जिले की रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने बरियातू थाना में बीते 15 फरवरी 2021 को मामला दर्ज कराया था. और कहा था कि वह पिछले साल से दीया सेवा संस्थान बरियातू रांची में रह रही है. उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाई के नाम पर हॉस्टल में छोड़कर गुजरात चले गए थे. इस दौरान कभी कभार हॉस्टल के स्टाफ के द्वारा पढ़ाई कराया जाता था, लेकिन ज्यादातर घरेलू काम ही कराया जाता था. नाबालिक लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि सीता स्वासी का छोटा बेटा पवन उसके साथ गलत हरकत करता था. मैं वहां दुबारा नहीं जाना चाहती हूं.
इसे भी पढ़ें – हथियारबंद अपराधियों ने निर्माण कार्य बंद करने की दी धमकी, मजदूरों के लूटे मोबाइल