Baghmara : बाघमारा (Baghmara) विधायक ढुल्लू महतो के सबसे करीबी धर्मजीत सिंह ने टाइगर फोर्स का दामन छोड़ दिया है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि धर्मजीत के अचानक इस फैसले से विधायक ढुल्लू महतो विचलित हो गए हैं. हालांकि धर्मजीत सिंह का कहना है कि वह अब भाजपा संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी के आदर्श पर अपना जीवन निछावर करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति में शामिल कर भाजपा ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे. वह भाजपा की नीति के साथ जनता की सेवा करना चाहते हैं. कहा कि उनकी पार्टी के संगठन के प्रति निष्ठा है.
हर गली, मुहल्ले में फैलाया था टाइगर फोर्स का नाम
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन के दायित्व का निर्वाह करने के लिए टाइगर से नाता तोड़ना बेहतर समझा और जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. मालूम हो कि धर्मजीत सिंह भाजपा के युवा नेता के तौर पर पहचान रखते हैं. धनबाद जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने पहचान बनाई है. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के गांव, गली, मोहल्लों में टाइगर फोर्स को नाम देने वाले वही हैं.
मनाने का प्रयास रहा विफल, छोड़ा ढुल्लू का साथ
ढुल्लू महतो का साथ छोड़ने के बाद लोगों की जुबान पर तरह-तरह की चर्चा है. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में धर्मजीत सिंह टाइगर फोर्स के संकट मोचक भी कहलाते थे. अंदरूनी सूत्रों के अनुसार धर्मजीत सिंह ढुल्लू महतो के साथ खुद को बंधा महसूस कर रहे थे. टाइगर फोर्स से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अब सिर्फ भाजपा की राजनीति करेंगे. सूत्रों का कहना है कि धर्मजीत सिंह का महत्व समझते हुए उन्हें मनाने का बहुत प्रयास किया गया. फिर भी वह नहीं माने. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने सभी सदस्यों के साथ मीटिंग की. उस मीटिंग में क्या बात हुई, यह जानकारी नहीं मिल सकी है.
यह भी पढ़ें: धनबाद : मुर्गी फार्मिंग से प्रेरणा स्रोत बनी पूनम को सरकारी मदद की आस
Leave a Reply