Kolkata : चुनावी सरगर्मी के बीच टीएमसी के विधायकों का बीजेपी में जाने का सिलसिला जारी है. सोमवार को टीएमसी के पांच विधायक ने भाजपा ज्वाइन कर ली. इसमें सिंगुर से विधायक रवींद्रनाथ भट्टाचार्य सहित एमएलए सोनाली गुहा, जुटू लाहिड़ी, शीतल कुमार सरदार, दिपेंदु विश्वास शामिल हैं. दिपेंदु बड़े फुटबॉलर भी रह चुके हैं.
वहीं मालदा जिले के हबीबपुर की TMC की पूर्व उम्मीदवार सरला मुर्मु भी BJP में शामिल हो गईं. सोमवार की सुबह ही सरला का टिकट काट दिया गया था. भाजपा आने वालों में एक और नाम अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती का भी है. सभी को पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय ने BJP की सदस्यता दिलाई.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के वीर शहीद पर बनी है फौजी कॉलिंग, सीएम से मिले एक्टर शरमन जोशी सहित फिल्म के निर्देशक
हबीबपुर से टीएमसी ने प्रदीप बास्के को खड़ा किया
हबीबपुर से पार्टी प्रत्याशी सरला मुर्मु को बदल दिया था. मुर्मु की जगह पार्टी ने प्रदीप बास्की को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ज्वाइन करने पर साउथ 24 परगना से चार बार विधायक रही तृणमूल कांग्रेस की सोनाली गुहा ने कहा कि जब ममता दीदी मुझे छोड़ सकती हैं तो मैं उन्हें क्यों नहीं छोड़ सकती? मैंने मुकुल रॉय को फोन किया और उनसे कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है, लेकिन मुझे एक सम्मानित पद चाहिए. वे राजी हो गए.
शुभेंदु अधिकारी के बाद कई विधायकों ने छोड़ी टीएमसी
पिछले कई महीनों से TMC नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसकी शुरुआत पिछले साल 19 दिसंबर को ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी से हुई थी. तब शुभेंदु के साथ सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 विधायकों ने भाजपा ज्वॉइन की थी. इनमें 5 विधायक तृणमूल के ही थे.
सात मार्च को नरेंद्र मोदी की मेगा रैली में जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने कहा है कि अभी कई और टीएमसी लीडर पार्टी छोड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें : फेसबुकिया प्यार: प्रेमी से शादी करने रांची से दुमका पहुंची लड़की, नाबालिग निकला लड़का