Jamtara: करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव में अवैध शराब बेचने के आरोप में एक गुमटी में छापेमारी की. जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी रजनीश आनंद कर रहे थे. इधर पुलिस पर महिलाओं के साथ मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस ने अशोक मंडल के दुकान में छापेमारी की है. सुखन मंडल, कुंती देवी, अशोक मंडल एवं मूर्ति देवी आदि ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि, रविवार रात को पुलिस उनके घर में बाहर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश की है. गुंडों की तरह व्यवहार करते हुए सारे घर को तितर-बितर कर छापेमारी की गई है. घर के अंदर बक्से अलमारी को तोड़कर घर में रखे जेवरात एवं पैसे ले जाने का पुलिस पर आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला अफसरों को किया गया सम्मानित
पीड़ित का पक्ष
कुंती देवी ने बताया कि मेरे रूम से 10 हजार रुपये नगद एवं जेवर के रूप में 16 भरी चांदी का सिकरी, 16 भरी पहची, 8 भरी का 8 भरी का पोला 10 भरी का पायल एवं बहू मूर्ति देवी ने बताया कि 25 हजार नगद एवं 35 भरी चांदी पायल एवं 6 ग्राम सोने का लॉकेट पुलिस अपने साथ ले गई. साथ ही मूर्ति देवी ने बताया कि पुलिस द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया. महिला पुलिस नहीं रहने के बावजूद भी पुरुष पुलिस द्वारा मेरे साथ एवं मेरे 16 वर्ष के बेटे अशोक मंडल के साथ मारपीट किया गया. इतना ही नहीं पुलिस पर ज्यादा हल्ला करने पर बेटे को साइबर क्राइम में जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. पूछने पर अशोक मंडल ने बताया कि, पुलिस द्वारा इस तरह के अत्यचार दुर्व्यवहार को लेकर एसपी एवं मुख्यमंत्री का दरबाजा खट खटाएंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: एजुकेशन विजन 2023 के तहत बैठक का आयोजन
पुलिस का पक्ष
इस संबंध में थाना प्रभारी रजनीश आनंद से पूछने पर बताया गया कि, बीती रात सुखन मंडल के बाहर गुंमटी में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से बेचे जा रहे देशी एवं विदेशी शराब प्रतिबंधित गुटखा आदि पुलिस द्वारा जब्त किया गया. साथ ही उसके आंगन में रखे फ्रिज से भी बीयर की बोतल को जब्त किया गया. उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं, उनके घर में पुलिस द्वारा प्रवेश नहीं किया गया है. और ना ही पैसे एवं सोने चांदी के जेवर को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. छापेमारी में जब्त किए गए देशी एवं विदेशी शराब को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: छाई से जली महिला को इंसाफ दिलाने के लिए मशाल जुलूस का आयोजन