Kolkata : पश्चिम बंगाल का शिक्षक भर्ती घोटाला सुर्खियों में है. बता दें कि ईडी की छापेमारी में 21 करोड़ रुपये और लाखों का सोना बरामद के बाद ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. टीएमसी ने बयान जारी कर कहा है कि उनका अर्पिता मुखर्जी से कोई संबंध नहीं है. यह भी कहा गया कि पार्टी का कोई भी नेता उन्हें नहीं जानता.
CM Mamata Banerjee ji praised Partha Chaterjee’s close aide, from whose residential premise, ED seized sum of ₹ 20 crore.
Yeh Rishta Kya Kehlata hai? pic.twitter.com/q9ieF3OrDX
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) July 23, 2022
इसे भी पढ़ें : शिवसेना किसकी होगी, चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट को 8 अगस्त तक दस्तावेज जमा करने को कहा
अग्निपॉल मित्रा ने दावा किया कि अर्पिता, पार्थ चटर्जी की गर्लफ्रेंड हैं
इस बयान के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए ममता सहित टीएमसी नेताओं पर हल्ला बोला है. भाजपा प्रवक्ता ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें ममता बनर्जी अर्पिता के साथ नजर आ रही हैं. भाजपा ने सवाल किया कि यह रिश्ता क्या कहलाता है? भाजपा नेता अग्निपॉल मित्रा ने दावा किया कि अर्पिता, पार्थ चटर्जी की गर्लफ्रेंड हैं.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में बंगाल सीएम ममता बनर्जी, उद्योग मंत्री पार्थ चर्टजी और अर्पिता मुखर्जी एक ही मंच पर दिख रहे हैं. ममता, अर्पिता की तारीफ कर रही हैं. जबकि अर्पिता हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें : शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में
ममता जवाब दे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है?
शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि जो भ्रष्टाचार हुआ है, यह एक या दो व्यक्तियों का काम नहीं है. आरोप लगाया कि इसमें पूरी टीएमसी शामिल है. कहा कि जिसके घर से 20 करोड़ रुपये मिले हैं. उनके अच्छे कामों को ममता बनर्जी गिना रही हैं. ममता जवाब दे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है? पल्ला झाड़ने से काम नहीं चलेगा. यह गरीबों की नौकरी अमीरों को बेचने का स्कैम है. कहा कि पार्थ, ममता बनर्जी और टीएमसी के शीर्ष नेताओं के साथ कई तस्वीरें हैं. कहा कि बीस करोड़ बहुत छोटी रकम है. यह 20 हजार करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार है.
एक कदम आगे बढ़ते हुए भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी तक जांच की आंच पहुंचेगी. दिलीप घोष ने कहा कि गिरफ्तारी बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. और लोग भी गिरफ्तार किये जाने चाहिए. आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के पास 150 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली है. अर्पिता के घर से जो 20 मोबाइल फोन मिले हैं. उससे कई और राज खुलेंगे.
सबको फंसाकर पाक साफ बैठी हैं ममता : दिलीप घोष
दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि एक-एक एमएलए को जिम्मेदारी दी गयी थी. उन्होंने नौकरी के नाम पर रुपया जमा किया और ऊपर तक पहुंचाया. कल तक आरोप लगा रही थीं ममता बनर्जी अब सामने आकर जवाब दें. धमकियां देती थीं, अब बयान बदल गया. बोल रहे हैं कि पार्टी या टीएमसी से संबंध नहीं है. चालाकी से बचने का प्रयास किया जा रही हैं लेकिन अब बचने की संभावना नहीं है. ममता सबको फंसाकर वह शांत बैठी हैं.
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, बंगाल खुश है
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बंगाल खुश है. अदालत ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि ममता बनर्जी सभी मंत्रियों को हटायें, लेकिन ममता ने कोर्ट का आदेश दरकिनार किया. कहा कि हम लोगों को अब भी धमकियां मिल रही हैं. पूरी पार्टी ने ऊपर से नीचे तक पैसा खाया है. कहा कि अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की गर्लफ्रेंड हैं, जिनके घर पर 20 करोड़ मिला.