Noamundi (sandip kumar Prasad) : गुवा के पश्चिमी पंचायत के पंचायत भवन में बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) और एलआईसी के अधिकारियों ने महिला समूहों को इंश्योंरेंस की जानकारी दी. कार्यक्रम में बीओआई के शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकु, मार्केटिंग ऑफिसर एली अविनाश टोप्पो, एलआईसी चाईबासा के मैनेजर दिलीप कुमार झा और एलआईसी चाईबासा के असिस्टेंट मैनेजर सत्यव्रत साहू, किरीबुरू कलस्टर के एचआर शिव शंकर अंगरिया, सीसी वनबिहारी नायक और जेटिया कलस्टर के एचआर हरिलाल बोबोंगा ने महिला समूहों के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता बाबूलाल से लोग पूछ रहे, पुरानी पेंशन योजना लाने का जेवीएम का चुनावी वादा भी क्या सतही था?
बैठक में एलआईसी से संबंधित विभिन्न बीमा की जानकारी दी गई. इसमें जीवन अक्षय, ज्वाइंट लाइफ पेंशन, जीवन शांति, बीमा ज्योति, धन रेखा के अलावा दुर्घटना बीमा के बारे में बताया गया. उन्हें कैंसर कवच, आरोग्य रक्षक, जीवन अमर, निवेश प्लस आदि बीमा की भी जानकारी दी गई. इस दौरान महिला समूह को जागरूक करते हुए कहा कि एलआईसी की बीमा पॉलिसी अब डायरेक्ट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से भी की जा सकती है. एलआईसी तथा बैंक ऑफ इंडिया दोनों में समझौता हो चुका है. अब लोगों को एलआईसी बीमा पॉलिसी लेने के लिए एलआईसी के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है. वे सीधे बैंक ऑफ इंडिया में जाकर भी अपना बीमा करा सकते हैं. बैठक में विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थीं.