alt="" width="1280" height="576" /> बैठक में उपस्थित महिला समूहों की सदस्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/people-are-asking-bjp-leader-babulal-was-jvms-election-promise-of-bringing-old-pension-scheme-even-superficial/">भाजपा
नेता बाबूलाल से लोग पूछ रहे, पुरानी पेंशन योजना लाने का जेवीएम का चुनावी वादा भी क्या सतही था? बैठक में एलआईसी से संबंधित विभिन्न बीमा की जानकारी दी गई. इसमें जीवन अक्षय, ज्वाइंट लाइफ पेंशन, जीवन शांति, बीमा ज्योति, धन रेखा के अलावा दुर्घटना बीमा के बारे में बताया गया. उन्हें कैंसर कवच, आरोग्य रक्षक, जीवन अमर, निवेश प्लस आदि बीमा की भी जानकारी दी गई. इस दौरान महिला समूह को जागरूक करते हुए कहा कि एलआईसी की बीमा पॉलिसी अब डायरेक्ट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से भी की जा सकती है. एलआईसी तथा बैंक ऑफ इंडिया दोनों में समझौता हो चुका है. अब लोगों को एलआईसी बीमा पॉलिसी लेने के लिए एलआईसी के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है. वे सीधे बैंक ऑफ इंडिया में जाकर भी अपना बीमा करा सकते हैं. बैठक में विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थीं. [wpse_comments_template]