Ramgarh : जल्द ही बिजुलिया तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. शहर के महत्वपूर्ण तालाबों में एक बिजुलिया तालाब के कायाकल्प के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन रामगढ़ एवं सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची के बीच एमओयू हुआ. सीएसआर के तहत रामगढ़ शहर अंतर्गत बिजुलिया तालाब को विकसित किया जायेगा. रामगढ़ शहर के बीचोबीच यह तालाब स्थित है, जहां शाम ढलते ही शहर के लोग यहां पहुँचते हैं. तालाब के समीप ही एक्सरसाइज करने के लिए कई मशीन है जहाँ मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचने वाले लोग एक्सरसाइज करते हैं. वहीं रामगढ शहर के लोग दो जगहों पर छठ पूजा करते है उनमें दामोदर नदी के बाद दूसरा बिजुलिया तालाब है. इस तालाब में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और छठ पूजा करते हैं. बता दें कि यह तालाब छावनी परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
इसे भी पढ़ें- फिल्म राम सेतु को लेकर अक्षय कुमार पर मुकदमा करने की कवायद में सुब्रमण्यम स्वामी
97.24 लाख रुपए से होगा गहरीकरण एवं सुंदरीकरण
बताया जाता है कि पहली बार 2011- 12 में लाखो रुपये की लागत से मत्स्य विभाग के द्वारा तालाब की में गहरीकरण का कार्य किया गया था, दूसरी बार 2019 में DMFT फण्ड से लघु सिंचाई प्रमंडल रामगढ़ के द्वारा कार्यकारी एजेंसी ब्रजेश कुमार से प्राक्कलित राशि दो करोड़ , 39 लाख ,तीस हजार में तालाब में जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण का कार्य किया गया. 2019 में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड , DMFT फण्ड से जर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण का कार्य में भी ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत से कार्य में लीपापोती की गई. जर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण कार्य शुरू होने से पहले कहा गया था कि तालाब में बोटिंग के साथ कई आकर्षक चीजों को तालाब के इर्द-गिर्द लगाई जाएगी लेकिन आज तक ऐसा नही हुआ. सुन्दरीकरण के नाम पर तालाब परिसर की दो भाग में पेवर्स ब्लॉक से लोगो के टहलने के लिए सड़क और एक्सरसाइज की कुछ मशीनें और बच्चों को आकर्षित करने के लिए लगाई गई है, ताकि सुबह -शाम शहर के लोग जब टहलने तलाब परिसर में पहुंचे तो वह एक्सरसाइज कर सके.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में कोविशिल्ड वैक्सीन खत्म, टीका केंद्र से लौट रहे लोग
एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया
एमओयू के दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ की तरफ से जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू एवं सीसीएल दरभंगा हाउस रांची की ओर से जीएम (एसडी एवं सीएसआर) लादी बालकृष्ण के द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. एमओयू के तहत 97.24 लाख रुपए की राशि से बिजुलिया तालाब रामगढ़ के गहरीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: बारिश के अभाव में सूखे खेत, अब पशुओं के चारे के लिए भी आफत