Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया पंचायत के कदमडीहा गांव में आदिम उतना बिदु चांदन क्लब कदमडीहा ने दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती ने फाइनल में दोनों टीम के खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर खेल का उद्घाटन किया. विधायक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. विजेता टीम टुलीबड़ बंगाल की टीम को 15,000, उप विजेता हांसदा एंड हांसदा फुटबॉल टीम को 10,000 रुपए पुरस्कार मिला.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राष्ट्रीय ध्वज संहिता में हुआ बदलाव
तृतीय स्थान पर रहे श्याय राम फुटबॉल टीम को 6,000 और चौथे स्थान पर रहे मुटूरखाम फुटबॉल टीम को 6,000 रुपये दिए गये. मौके पर प्रखंड की प्रमुख सुषमा सोरेन, उप प्रमुख मुन्ना होता, मुखिया विधान चंद्र मांडी, पंकज भोल, बापी बंद, बबलू गिरी, तारक घटवारी, दीपक सोरेन, मिथुन कर, गोपाल नायक, लिपू गिरी, कमेटी सदस्य गोविंद सोरेन, कानाई मांडी, खुदीराम मांडी, कैलू सोरेन, लादूंम हांसदा, सरदार सोरेन, हंबीर मांडी आदि उपस्थित थे.