Simdega: अपराधियों ने पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के पूर्व सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. जिले के बानो थाना क्षेत्र के गिरदा ओपी अंतर्गत जमतई में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मदन मांझी के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है मदन पीएलएफआइ का पूर्व सदस्य था.
इसे भी पढ़ें –मानसिक और पारिवारिक तनाव में कमजोर पड़ रहे हैं पुलिसकर्मी, कर रहे हैं आत्महत्या
हत्या की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
मदन मांझी की गोली मारकर हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मदन मांझी की हत्या किस वजह से की गयी है. अबतक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के द्वारा रविवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और आगे की कारवाई में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें – दीपावली की रात रिम्स में पटाखों से जलने के दो मामले आए सामने, दोनों अब खतरे से बाहर