LagatarDesk : अमेरिकी बाजार के लगातार दबाव और बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढ़का है. वहीं निफ्टी 17400 के नीचे फिसल गया है. हालांकि 9.30 मिनट में सेंसेक्स 87.66 अंकों की गिरावट के साथ 58686.2 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 12.15 अंक फिसलकर 17478.55 के स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर्स में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं डॉलर में मजबूती से आईटी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.66% टूट गया. (पढ़ें, सम्राट गिरोह के सुप्रीमो जयनाथ साहू मुख्यधारा में लौटे, किया सरेंडर)
बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1.85 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 16 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 14 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक 1.85 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. जबकि इंफोसिस के शेयरों में 2.09 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें : RBI सितंबर में फिर बढ़ायेगा ब्याज दर! लोन लेना और होगा महंगा
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एक कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टीसीएस, नेस्ले, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज बैंक, एचयूएल और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. जबकि मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन इंड, एसबीआई, पावरग्रिड, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : JNU की वीसी का बयान, कोई भगवान ऊंची जाति से नहीं, शिव को SC या ST, भगवान जगन्नाथ को बताया आदिवासी
जैकसन होल बैठक से पहले अमेरिकी बाजार 2.5 फीसदी लुढ़का
जैकसन होल बैठक से पहले बिकवाली के कारण अमेरिकी बाजार 2 से 2.5 प्रतिशत तक टूट गया. डाउ जोंस 643 अंक गिरा और नैसडेक (Nasdaq) में 324 पाइंट की गिरावट आयी. महंगाई और मंदी की चिंता बाजार पर हावी रही. SGX निफ्टी गिरकर 17450 के पास चल रहा है. वहीं, निक्केई 350 अंक लुढ़का है.
इसे भी पढ़ें : आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को एक और झटका, नेटफ्लिक्स ने ओटीटी राइट्स खरीदने से किया इनकार
सोमवार को शेयर बाजार ने लगाया था गोता
बता दें कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार शेयर बाजार ने गोता लगाया था. सोमवार के कारोबार बाजार में सेंसेक्स 872.28 अंक लुढ़ककर 58,773.87 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 267.75 अंक की गिरावट के साथ 17,490.70 के लेवल पर समाप्त हुआ था.