Lucknow : मशहूर डॉसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है. लखनऊ की एक अदालत ने मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.यह वारंट एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में जारी किया है. मामले की सुनवाई करते हुए अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है. बता दें कि यह मामले में नवंबर 2021 को भी उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. जिसके बाद सपना चौधरी ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी. पढ़ें – JNU की वीसी का बयान, कोई भगवान ऊंची जाति से नहीं, शिव को SC या ST, भगवान जगन्नाथ को बताया आदिवासी
इसे भी पढ़ें – आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को एक और झटका, नेटफ्लिक्स ने ओटीटी राइट्स खरीदने से किया इनकार
सपना चौधरी को सोमवार को हाजिर होना था
सोमवार को होने वाली सुनवाई में डांसर सपना चौधरी को हाजिर होना था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुई और ना ही उनकी तरफ से कोई अर्जी दी गई. जिससे नाराज कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया. बता दें कि उप निरीक्षक फिरोज खान ने 13 अक्टूबर 2018 को शहर के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : रुंगटा माइंस विस्थापितों के हक मारने का कर रहा काम, कुजू गांव के लोगों को नहीं मिला अब तक लाभ
13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में कार्यक्रम था
जिसमें उन्होंने बताया था कि 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में सपना चौधरी का डांस कार्यक्रम था. जो दोपहर 3.00 बजे से रात 10.00 बजे तक निर्धारित किया गया था. कार्यक्रम का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 रुपये की दर से बेचा गया था. सपना के डांस को देखने के लिए हजारों की संख्या स्मृति उपवन पहुंचे. लेकिन सपना रात के 10 बजे तक डांस करने नहीं आयी. सपना चौधरी के कार्यक्रम में नहीं आने और उनके पैसे भी वापस नहीं किए जाने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हंगामा किया था.
इसे भी पढ़ें –23 अगस्त से शुरू हो रहा चौथा द इंडियन क्लीन एयर समिट
Leave a Reply