Patna : बिहार की राजनीति एक बार फिर हलचल में आती दिख रही है. संकेत मिल रहे है कि जल्द ही बिहार की कमान तेजस्वी यादव के हाथ में आ सकती है और सीएम नीतीश कुमार दिल्ली कूच कर सकते हैं. पिछले कुछ माह से संभावना जतायी जा रहा ही है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम कैंडिडेट बन सकते है. जिसके लिए बिहार में पोस्टर भी लगने लगे है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि बिहार ने देखा अब देश देखेगा. पढ़ें – राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रशांत किशोर की राय, गुजरात या किसी भाजपा शासित राज्य से करनी थी शुरुआत
इसे भी पढ़ें – रांची: पूजा सिंघल के पति अभिषेक को करना होगा बेल का इंतजार, ED ने जवाब के लिए मांगा समय
मैं अपने लिए कुछ भी नहीं करता हूं
नीतीश कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए संकेत दिया कि वह दिल्ली की राजनीति करने के लिए डट गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए कुछ भी नहीं करता हूं. मैं जो कुछ कर रहा हूं, वह इन लोगों के लिए ही है. सीएम ने यह बात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को देखते हुए कही. पिछले कुछ दिनों से चर्चा हो रही है. कि नीतीश कुमार यूपी के इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें – गोड्डा: जब बीच सड़क नहाने लगीं विधायक दीपिका, तो निशिकांत दुबे ने कह दिया ये
आरजेडी नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट मान रही है
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बना ली है. इसके बाद से ही आरजेडी नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बता रही है. वहीं नीतीश बार-बार कह रहे हैं कि वह पीएम कैंडिडेट नहीं है. नीतीश कुमार इन दिनों बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगी हुई है. नीतीश कई विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और बीजेरी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़ें – लातेहार : मां की तलाश में दर-दर भटक रही सानिया, लगातार डॉट इन के जरिये लगाई घर वापसी की गुहार
[wpse_comments_template]