इसे भी पढ़ें - राजू">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-expressed-grief-over-the-death-of-raju-srivastava-said-his-passing-is-an-irreparable-loss-to-the-comic-world/">राजूमैं राज्य सरकार या केंद्र सरकार की लड़ाई में नहीं, हां जनता के जमीन पर हर लड़ाई में थी,हूँ और रहूंगी pic.twitter.com/Nu2ONIwrgb
">https://t.co/Nu2ONIwrgb">pic.twitter.com/Nu2ONIwrgb
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) September">https://twitter.com/DipikaPS/status/1572459144099303424?ref_src=twsrc%5Etfw">September
21, 2022
श्रीवास्तव के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख, कहा- उनका जाना हास्य जगत की अपूरणीय क्षति
सांसद निशिकांत दुबे ही हैं जिम्मेवार - दीपिका
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि इस सड़क के निरम्ण को लेकर बहुत वक्त से आश्वासन मिल रहा है. लेकिन सड़क निर्माण नहीं हो पाया. साथ ही कहा कि यह सड़क नेशनल हाइवे की है और इसके निर्माण की जिम्मेवारी सासंद की होती है. लेकिन जनता की परेशानी से यहां के सांसद निशिकांत दुबे की है. कहा कि जनता की परेशानी को देखते हुए भी सासंद निशिकांत दुबे जी ने सड़क निर्माण नहीं करवायी. इससे आगे विधायक ने महगामा, मेहरमा व ठाकुरगंगति प्रखंड की सड़कों की दुर्दशा के लिए निशिकांत दुबे को ही जिम्मेवार ठहराया. इस दौरान विधायक ने सीएम हेमंत सोरोन से भी मांग की कि जल्द ही इस ओर ध्यान दिया जाए और सड़क की दुर्दशा को ठीक किया जाए, क्योंकि केंद्र और उसके प्रतिनिधि से ऐसी कोई उम्मीद करना बेकार ही है.सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम के सिर फोड़ा ठीकरा
उधर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लापरवाही के कारण यह सड़क नहीं बन पा रहा है. भारत सरकार ने महगामा बाराहाट एनएच 133 का पैसा दे दिया है. टेंडर हो गया तो हेमंत सोरेन ने कमीशनखोरी के कारण काम शुरू नहीं किया. कहीं मुख्यमंत्री को हटाने के लिए तो कांग्रेस ने यह मुद्दा नहीं उठाया है. निशिकांत ने कहा कि दीपिका उस नेशनल हाईवे में गड्ढे के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं, जिसके रख-रखाव का जिम्मा झारखंड सरकार के पास है. केंद्र ने तो पैसे भी राज्य सरकार को दे दिये हैं. पथ निर्माण विभाग के मंत्री हेमंत सोरेन हैं. उनकी लापरवाही या कमीशन खोरी के कारण सड़क नहीं बन पा रहा है. इसके पहले भी कांग्रेस महगामा-दिग्घी सड़क पर धान रोप चुकी है. उस दिन भी उन्होंने कहा था कि यह राज्य सरकार का रोड है, कल ही इस सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया था और विधायक भी साथ थीं.महगामा की कॉंग्रेस विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन @HemantSorenJMM">https://twitter.com/HemantSorenJMM?ref_src=twsrc%5Etfw">@HemantSorenJMM
">https://t.co/n01AwmEUNG">pic.twitter.com/n01AwmEUNG
जी के ख़िलाफ़ धरने पर बैठीं हैं,यह नेशनल हाइवे स्टेट पथ निर्माण विभाग रख रखाव करता है । इसका पैसा केन्द्र सरकार ने 75 करोड़ 6 महीने पहले दे रखा है@INCIndia">https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@INCIndia
pic.twitter.com/n01AwmEUNG
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September">https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1572417349910953984?ref_src=twsrc%5Etfw">September
21, 2022