Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) हीरापूर अजंतापाड़ा स्थित काली मंदिर का उद्घाटन पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने 24 अक्टूबर सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पूर्व मेयर ने काली पूजा कमेटी के सदस्यो को दीपावली एवं छठ की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि ईश्वरीय शक्ति ने कोरोना काल में सभी की रक्षा की है. मानवता के खतरे को टाला है, इस बार काली पूजा पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
इस मौके पर 25 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद निरंजन एवं वार्ड नंबर 27 के पुर्व पार्षद अंकेश राज भी उपस्थित थे.साथ ही कमेटी सदस्य में विश्वाश कुमार, आनंद, संजय यादव, किशोर यादव, विवेक राज, सुमित सिंह ,रोहन, विशाल यादव, प्रेम यादव, रितेश मिश्रा, कमलेश साव,शंभू यादव, रितेश यादव, भोलू यादव, बबलू यादव, अमरेंद्र यादव, प्रमोद यादव ,संदीप यादव मौजूद थे.
लिंडसे क्लब में एसएसपी ने किया उद्घाटन
शहर के हीरापुर लिंडसे क्लब में पूजा पंडाल का उद्घाटन एसएसपी संजीव कुमार ने किया. क्लब के सदस्यों ने एसएसपी को सम्मानित किया. एसएसपी ने कहा कि अभी त्योहार का मौसम चल रहा है. सभी लोग उत्साह बनाये रखें और शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना करें. उन्होंने जिला वासियों को दीपावली और काली पूजा की शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें: धनबाद: पुटकी बलिहारी एरिया में सीआईएसएफ ने जब्त किया आठ टन कोयला