- जब लॉकडाउन था, तब गोवा में आराम कर रहे थे गंगा, अब वोट मांगने आये हैं
- उधारी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने वाले सभी नेता भी दलबदलू
Madhupur: मधुपुर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने मधुपुर में सभाएं कर बीजेपी और गंगा नारायण सिंह पर खूब हमले किये. उन्होंने कहा कि बीजेपी का उधारी उम्मीदवार गोवा में मजदूरों का सौदा करता है. वह समुद्र के पास रहता है. जब कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था, तब गंगा नारायण सिंह गोवा में आराम कर रहे थे.
उनके लिए चुनाव प्रचार करने वाले दलबदलू नेता भी उस कठिन समय में गायब थे. हाजी हुसैन अंसारी उसी अंसारी उसी विकट समय में लोगों की सेवा करते हुए कुर्बान हो गये. इसलिए इस उपचुनाव में उनके बेटे हफीजुल को वोट देकर हाजी हुसैन अंसारी को सच्ची श्रद्धांजलि दें.
मधुपुर में दोहराया जाएगा तमाड़ वाला इतिहास- दीपक प्रकाश
उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने भी कई सभाएं की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसे परिवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जिसपर भ्रष्टाचार का आरोप है. उसकी जांच भी चल रही है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता पिछले डेढ़ साल में अपने क्षेत्र में हो रहे तुष्टीकरण और भेदभाव से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि मधुपुर में इतिहास फिर से दोहराया जाएगा.
जिस तरह तमाड़ की जनता ने तात्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को हराने का काम किया था, ठीक उसी प्रकार इसबार मधुपुर की जनता मंत्री को हराने का काम करेगी. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री बयानबाजी में व्यस्त हैं और रांची वुहान बनने जा रहा है. हजारों जांच सैंपल पेंडिंग हैं. अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा. मौत के बाद अंतिम संस्कार तक के लिए लाशों को तरसना पड़ रहा है.