Chatra: छठ घाट पर नक्सली ने कोयला कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दिया. यह घटना शनिवार की सुबह जिले के सिमरिया क्षेत्र के तपसा गांव में हुई है. नक्सलियों ने कोयला कारोबारी मुकेश गिरि को छठ घाट पर गोली मारी कर हत्या कर दी है. घटना शनिवार की सुबह सात बजे के करीब की है. मुकेश गिरी को दो गोली लगी है. गोली मारने के बाद उसे सिमरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. रांची आने के क्रम में मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें – नियोजन नीति पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची झारखंड सरकार
घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्ची छोड़ ली जिम्मेवारी
नक्सलियों ने मुकेश गिरी की हत्या करने के बाद पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है.नक्सलियों ने मुकेश गिरी पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुयी है. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा और दो हस्तलिखित पर्चा बरामद किया है.
बाइक पर सवार होकर आए थे नक्सली
बताया जा रहा है कि अर्घ्य देने के लिए सुबह घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.अर्घ्य देने का कार्यक्रम चल रहा था. इसी क्रम में एक के बाद एक तीन गोली की आवाज आयी. जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तीन मोटरसाइकिल पर सवार नक्सली भाकपा माओवादी जिंदाबाद जिंदाबाद का नारा लगाते भाग निकले.
इसे भी पढ़ें – उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ आस्था का महापर्व छठ संपन्न