LagatarDesk: Anushka Sharma ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो में Anushka ने लाइट पिंक कलर का सलवार-कुर्ता पहना है, इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. यह फोटो उनके पिता ने click की है. इस फोटो को Anushka ने उनके पिता की परछाई के साथ ही पोस्ट किया है. उन्होंने इस फोटो के caption में लिखा है- ‘When your dad captures yours perfect chai time candid photo and tells you to cut him out of frame but you won’t because – daughter !’…
Anushka मां बनने वाली हैं, और वो अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वहीं विराट इन दिनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलने में व्यस्त हैं. इस बीच वह सोशल मीडिया पर फोटोज भी पोस्ट कर रही हैं. उनके हर पोस्ट को खूब लाइक किया जाता है. उन्होंने अपनी Pregnancy के दौरान अपनी और विराट की कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किये हैं.
विराट और अनुष्का 2017 में Tuscany (Italy) में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी में केवल 42 मेहमानों ने शिरकत की थी. इस साल के अगस्त महीने में Anushka की pregnancy की खबर दी थी. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर same फोटो पोस्ट करके लिखा था- ‘And then, we were three ! Arriving Jan 2021’…
एक निर्माता के रुप में Anushka
एक निर्माता के रुप में Anushka की आखिरी project Netflix film Bulbul थी. जो एक Horror film थी . इस साल के शुरुआत में उन्होंने Amazon Prime वीडियो की Web series ‘Patal Lok’ का भी निर्माण किया. 2018 में आई film ‘जीरो’ में Anushka ने आखिरी बार अभिनय किया था.