Jamshedpur (Anand (Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के ओड़िया विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और अध्यक्ष डॉ सुधीर साहू को कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर की जिम्मेदारी दी है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार डॉ अविनाश कुमार सिंह द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. डॉ साहू गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे.
इसे भी पढ़ें : ओड़िशा का नहीं, खतियानी झारखंडी हूं, जगरनाथ महतो तो अपना काम भी ठीक से कर नहीं पा रहे : सालखन
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में टॉपर छात्राएं बनी टीचिंग असिस्टेंट
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने सिंडिकेट के अनुमोदन के साथ विभिन्न विभागों के टॉपर्स को एक वर्ष के लिए टीचिंग असिस्टेंट के रूप में नियुक्त किया है. इन्हें 15 हजार प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा संबंधी कार्यों में भी ये सहयोग करेंगी. छात्राएं गुरुवार को अपने विभागों में रिपोर्ट करेंगी. कुलपति ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : आदिवासी छात्र संघ के वनभोज में शामिल हुए घाटशिला कॉलेज के विद्यार्थी
टीचिंग असिस्टेंट नियुक्त की गयी छात्राएं
झरना चौधरी : अर्थशास्त्र
नीतू तिवारी : हिंदी
अतिथि कंठ : इतिहास
मनीषा कुमारी सिंह : गृह विज्ञान
अंकित बनर्जी : अंग्रेजी
पायल शर्मा : भूगोल
आकांक्षा कुमारी : जूलाजी
निबेदिता कुमारी : फिलॉस्पी
पूजा सिंह : भौतिकी
सुनीता कुमारी : राजनीति विज्ञान