Sports Desk : रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 40 रन बनाए. विराट कोहली ने 11 रन और इशान किशन ने नाबाद 8 रनों की पारी खेली.
इस जीत के साथ ही भारत अपने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत ली है. टीम पिछले चार साल से वनडे सीरीज में अपने घर में नहीं हारी है. यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत भी है.
शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर जो शुरुआती दबाव बनाया और अंत तक बना रहा. कोई भी कीवी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका.
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया, जो गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई. भारत को अब जीत के लिए 109 रनों की दरकार थी. जिसे टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा लिया. मिचेल सेंटनर 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पंड्या ने बोल्ड कर पार्टनरशिप को तोड़ा. ग्लेन फ्लिप और सेंटनर अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को विकट परिस्थिति से उबारने में जुटे थे. इसके तुरंत बाद वाशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फ्लिप और लॉकी फर्ग्यूसन को आउट कर दिया. कुलदीप यादव ने ब्लेयर टिकनर को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त किया.
.@ShubmanGill finishes things off in style! #TeamIndia complete a comprehensive -wicket victory in Raipur and clinch the #INDvNZ ODI series - with more game to go
Scorecard https://t.co/tdhWDoSwrZ @mastercardindia pic.twitter.com/QXY20LWlyw
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
इससे पहले माइकल ब्रेसवेल 22 रन, टॉम लॉथम एक रन, ड्वेन कॉन्वे 7 रन, डेरिल मिचेल 1 रन, हेनरी निकोलस 2 रन और फिन एलेन शून्य पर आउट हुए.
मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2- 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला.
ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
- पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया.
- दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोलस को स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.
- तीसरा : मोहम्मद शमी ने 7वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल को कैच एंड बोल्ड किया.
- चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने कॉन्वे को कैच एंड बोल्ड किया.
- पांचवां : लॉथम को शुभमन गिल ने शार्दूल ठाकुर की बॉल पर कैच किया.
- छठा : मोहम्मद शमी ने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर ब्रेसवेल को ईशान किशन के हाथों कैच कराया.
- सातवां : 31वें ओवर में पंड्या ने सेंटनर को बोल्ड कर दिया.
- आठवां : 32वें ओवर की पहली बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स को डीप मिडविकेट पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया.
- नौवां : 34वें ओवर की पहली बॉल पर सुंदर ने फर्ग्युसन को कुलदीप के हाथों कैच कराया.
- दसवां : 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने ब्लेयर टिकनर को एलबी डब्ल्यू आउट किया.
इसे भी पढ़ें : माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब गूगल में 12000 कर्मचारियों की छंटनी, सुंदर पिचई ने भेजा मेल