Surjit Singh
वाहन कंपनियों ने अपने डीलरों तक जो वाहन पहुंचाये थे, वह पिछले साल के सितंबर-अक्टूबर माह से करीब 15 प्रतिशत अधिक थे, लेकिन कार व टू-व्हीलर दोनों सेगमेंट मिलाकर वाहनों की बिक्री 18 प्रतिशत घट गयी.
26 अक्टूबर को बजाज ऑटो के मालिक राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह दुखी हैं. इस साल त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही. कम हो रही है.
तीन नवंबर को बाजार में एक आंकड़ा आता है, जिसमें सितंबर-अक्टूबर 2020 में वाहनों (कार व बाईक) की रिकॉर्ड बिक्री की बात कही जाती है. इसके बाद मेन स्ट्रीम मीडिया इस खबर को दिखाने-पढ़ाने लगता है. बताया जाता है कि इस साल वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. सरकार की सकारात्मक नीतियों के कारण वाहन उद्योग पटरी पर आ गया है. भारत की अर्थव्यवस्था फिर पुरानी रफ्तार पकड़ने लगी है. पर, यह सच नहीं है. सच तो यह है कि सितंबर-अक्टूबर में करीब पांच लाख कम वाहन बिके हैं.
दरअसल, यह एक बहुत बड़ा झूठ था. वाहनों की बिक्री नहीं बढ़ी थी. हुआ यह था कि सितंबर-अक्टूबर 2020 में फैक्टरियों में वाहनों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ. वाहन कंपनियों ने अपने डीलरों तक जो वाहन पहुंचाये वह पिछले साल के सितंबर-अक्टूबर माह से करीब 15 प्रतिशत अधिक थे.
अब फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) का ताजा आंकड़ा सामने आया है. जिसके मुताबिक सितंबर-अक्टूबर माह में पिछले साल की तुलना में वाहनों की बिक्री में 18 प्रतिशत की कमी आयी है. इस सच को मेनस्ट्रीम मीडिया ने उस जोर-शोर से नहीं उठाया, जितना रिकॉर्ड बिक्री के प्रपंच को बताया था.
सच क्या है, इसे इन आंकड़ों से समझें
वर्ष 2019 के सितंबर-अक्टूबर माह में 4.86 लाख कारों और 34.13 लाख बाईक, स्कूटी, मोपेड आदि का उत्पादन हुआ था, जबकि इस साल सितंबर-अक्टूबर माह में कारों का 5.83 लाख और बाईक, स्कूटी, मोपेड आदि का 39.03 लाख उत्पादन हुआ. इस तरह पिछले साल के मुकाबले इस साल कार सेगमेंट में 20 प्रतिशत और बाईक सेगमेंट में 14 प्रतिशत अधिक उत्पादन हुआ. जिसे वाहन कंपनियों ने देश भर में फैले अपने डीलरों तक पहुंचा दिया. इसी आंकड़े का शोर आपने सुना.
फाडा के आंकड़े के अनुसार वर्ष 2019 के सितंबर-अक्टूबर माह में 4.52 लाख कारों और 24.87 लाख बाईक, स्कूटी, मोपेड आदि की बिक्री हुई थी. जबकि इस साल इन दो महीनों में 4.45 लाख कार और 20.58 लाख बाईक, स्कूटी व मोपेड की बिक्री हुई. इस तरह कार सेगमेंट में 1.5 प्रतिशत और टू-व्हीलर सेगमेंट में 20.4 प्रतिशत बिक्री कम हुई है. कार व टू-व्हीलर दोनों को मिला दें तो वाहनों की बिक्री 18 प्रतिशत कम हुई है.