Sahibganj: जिले के राजमहल से मालदा के बीच फेरी घाट में चल रहा जहाज गंगा नदी में डूबा. इस घटना कि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है इस हादसे के दौरान जहाज पर पत्थर लदा 8 ट्रक चढ़ाया गया था . हादसे में कुछ लोगों की लापता होने की भी सूचना है. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लॉकडाउन में फेरी सेवा बंद कर दी गई थी. जबकि माल वाहक जहाजों पर कोई रोक नहीं लगायी गयी थी.
इसे भी पढ़ें – झूठ फैलाया गया कि इस साल सितंबर-अक्टूबर में बाइक-कार की रिकॉर्ड बिक्री हुई
राजमहल से पत्थर लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था जहाज
मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले के राजमहल से पत्थर लेकर जहाज पश्चिम बंगाल जा रहा था. तभी जहाज गंगा नदी में डूब गया. यह हादसा पश्चिम बंगाल के मानिकचक घाट के निकट हुआ है. एलसीटी (पानी जहाज) पर 8 ट्रक लदा था. जो पानी में डूब गया है.बताया जा रहा है कि सभी ट्रकों में पत्थर लदे हुए थे. 8 ट्रकों का एक तरफा लोड होने के कारण जहाज़ पलट गया. वहीं बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
इसे भी पढ़ें – TMH ने वीडिया कंसल्टेशन और दवाओं की होम डिलेवरी का किया शुभारंभ
इससे पहले भी हुई थी समदा घाट पर हादसा
इससे पहले भी इस तरह का हादसा कई बार सामने आया है जब साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा घाट पर 4 नवंबर, 2019 की अहले सुबह 8 हाइवा लोडिंग के क्रम में एलसीटी एक किनारे झुक गयी. इसमें 4 हाइवा पलट कर गंगा में समा गया था. जबकि चार हाइवा एलसीटी पर ही पलट गया था. इससे घाट से अफरातफरी मच गयी. हाइवा पर सवार चालक एवं खलासी ने किसी तरह से अपनी जान बचायी. इस दौरान एक ड्राइवर और एक खलासी गंगा नदी में डूब गया था.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगालः सीएम ममता बैनर्जी ने की बिरसा मुंडा की जयंती पर अवकाश की घोषणा