DHANBAD : डीसी उमा शंकर सिंह ने राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान संपूर्ण दस्तावेज की जांच कर समय पर दाखिल खारिज करने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न परियोजना के लिए जमीन का हस्तांतरण से संबंधित आवेदनों पर भी शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – पत्थर लदा 8 ट्रक गंगा नदी में डूबा, राजमहल से मालदा जा रहा था जहाज
प्रतिबंधित सूची एनजीडीआरएस पर अपडेट करने का निर्देश
डीसी ने प्रतिबंधित सूची को नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एनजीडीआरएस) पर अपडेट करने का भी निर्देश दिया. साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा करते हुये विस्तृत सूची बनाकर म्यूटेशन नहीं होने का कारण दर्शाते हुए रिपोर्ट तैयार करने तथा जमाबंदी नियमितीकरण के लिए मिशन मोड में अभियान चलाकर मामलों को निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा जमीन घोटाला, कांग्रेस और पीडीपी नेताओं के नाम
15 दिनों में जांच कर मांगा गया रिपोर्ट
बैठक में डीसी ने राजस्व पदाधिकारियों के न्यायालयों, ई-कोर्ट के संबंध में अद्यतन स्थिति, सरकारी जमीन की सुरक्षा हेतु तैयार किये गये एसओपी के अंतर्गत प्रदत निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई की समीक्षा की. उन्होंने संदेहास्पद जमाबंदी की 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया हैं. बैठक में डीसी उमा शंकर सिंह, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सतीश चंद्रा, सभी अंचलाअधिकारी, आइटी मैनेजर डीपीएमयु श्री रूपेश मिश्रा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – एयरफोर्स में नौकरी का सुनहरा अवसर, रैली बहाली में शामिल हो सकते हैं झारखंड के स्टूडेंट्स