Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्वेता सिन्हा प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय, रोजमेरी तिग्गा तृतीय एवं शाहिदा खातून चतुर्थ रही. इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी ने कहा कि आज देखा जाए तो महिलाएं पुरुष से आगे चल रही हैं. आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सुरभि का अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित
इस अवसर पर ये महिलाएं हुईं शामिल
इस मौके पर महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी, सीमा शरण, शालू कुमार, श्वेता सिन्हा, सुषमा चंदन, मानसी दास, कविता देवांगन, झरनी नंदी, गीता दास, लवली आनंद, मोनिका भेंगरा, वीणा गांगुली, निरुपमा दलाई, रश्मि कुमार, डॉ. प्रियंका पात्रो, दीपा राय चौधरी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं.