Chaibasa: टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातु गांव में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आय़ा है. जानकारी के अनुसार कैरा लागुरी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बीते 14 जुलाई से लापता था. इन सभी लोगों का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पांचों लोगों की हत्या करके उनके गांव से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर नदी के पास दफना दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- चार दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में विभिन्न भाषाओं की 372 फिल्मों का प्रदर्शन
परिवार के लापता होने पर परिजनों ने दिया था धरना
14 जुलाई से लापता टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातु निवासी कैरा लागुरी, पत्नी समेत तीन बच्चों की खोजबीन करने में पुलिस नाकाम रही थी. लापता परिवार की खोजबीन के लिए परिजनों ने तीन बार अलग अलग तिथियों पर पुराने डीसी ऑफिस के पास धरना भी दिया था. परीजनों का आरोप था कि प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है. इसके बाद परिजन मुख्यमंत्री के पास गुहार लगाने के लिए मंगलवार को रांची के लिए पैदल ही रवाना हो गये थे.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव
परिजन लगा रहे थे लापरवाही का आरोप
लापता परिवार के परिजनों का आरोप है कि स्थानीय थाना लेकर पुलिस अधीक्षक तक उक्त मामले की जांच एवं कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस प्रशासन सिर्फ मिसिग केस दर्ज कर साधारण तरीके से जांच पड़ताल कर रहा थी. कोरोना महामारी एवं इतने सख्त लॉकडाउन के दौरान आखिर एक गरीब परिवार के पांचों सदस्य गांव से बाहर कहीं कैसे और क्यों जा सकते हैं. अगर कहीं गए भी हैं तो ग्रामीण मुंडा एवं अपने रिश्तेदारों के संपर्क में अभी तक क्यों नहीं आए. इस कारण सहज ही अंदाजा लगाया जा रहा था की कैरा लागुरी, उनकी पत्नी एवं तीन बच्चों की निर्मम हत्या का षडयंत्र रचा गया है, और शवों को कहीं छुपा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- 43 मोबाइल ऐप्स पर फिर लगी रोक, सुरक्षा को बताया गया कारण