NewDelhi : अफ्रीकी देश मलावी से बड़ी खबर आयी है. देश में हाल ही में आये तूफान फ्रेडी (Freddy) के कारण भयंकर तबाही मच गयी है. जानकारी के अनुसार अब तक 326 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. भूस्खलन के कारण मलावी के क्वीलिमेन के बंदरगाह के आसपास बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. जान लें कि इस समय मलावी अपने इतिहास में सबसे घातक हैजा के प्रकोप से भी जूझ रहा है.
At least 326 people have died in Malawi since Cyclone Freddy smashed into southern Africa, triggering flooding and mudslides, reports AFP News Agency citing President
— ANI (@ANI) March 16, 2023
Cyclone Freddy leaves over 300 dead in Southeastern Africa
Read @ANI Story | https://t.co/tSdt7zmJqS#Cyclone #CycloneFreddy #CycloneFreddyMalawi #Malawi pic.twitter.com/S9vLO12FkS
— ANI Digital (@ani_digital) March 16, 2023
भारी बारिश के कारण स्थिति और खराब हो सकती है.
यूएन की एजेंसियों ने चेताया दी है कि भारी बारिश के कारण स्थिति और खराब हो सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन उष्णकटिबंधीय तूफानों को मजबूत बना रहा है, क्योंकि महासागर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन से गर्मी को अवशोषित करते हैं और जब गर्म समुद्री जल वाष्पित हो जाता है तो ऊष्मा ऊर्जा वातावरण में स्थानांतरित हो जाती है.
मध्य मोजाम्बिक लगभग धराशायी हो गया है
इस देश आबादी महज दो करोड़ है. इस पर मौसम की मार मुसीबत बनकर टूटी है. तूफान प्रभावित इलाकों में लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. बारिश और बाढ़ के कारण कई सड़कें जमीन में समा गयी हैं. सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं. भयंकर तूफान के कारण मध्य मोजाम्बिक लगभग धराशायी हो गया है.
लोगों के घरों में कीचड़ घुस गया है
जानकारी के अनुसार मलावी का सड़कों पर पहाड़ों पर हुई बारिश अपने साथ कीचड़ और मिट्टी बहाकर ले आयी है. लोगों के घरों में कीचड़ घुस गया है. मलावी की सरकार राहत और बचाव अभियान चला रही है, बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है.बरसात और बाढ़ का असर ब्लैंटायर शहर के आसपास देखा गया है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार फ्रेडी दक्षिणी गोलार्ध में अब तक आये तूफानों में सबसे शक्तिशाली हो सकता है. इसे सबसे लंबे समय तक चलने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात करार दिया जा रहा है.
Leave a Reply