Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : घर या बाजार से निकलने वाले गीले कचरे से नगर परिषद अब जैविक खाद बनाएगा. इस प्रक्रिया के लिए नगर परिषद ने मधु बाजार मंगला हाट मंदिर के पास 40 पीट बनवाया है. इन पीटो में दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं, मंदिर के पास के लोगों से गीले कचरे को इन पीटो में डालने के लिए सुझाव दिया गया है. जब ये पीट भर जाएंगे तो उस पर मिट्टी का लैप को चढ़ा कर उसे पैक कर दिया जाएगा. और 2 महीने बाद वह गीला कचरा जैविक खाद के रूप में तैयार हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : जंगल में महुआ चुनने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, घायल
तैयार खाद को नगर परिषद के द्वारा आजीविका मिशन के माध्यम से स्टॉल लगाकर बेचा जाता है. खाद 10 रुपये प्रति केजी के हिसाब से बेचा जाएगा.नगर परिषद के नगर प्रबंधक ज्योतिपुंज ने बताया कि इससे ना केवल शहर के गीले कचरे का निस्तारण होगा बल्कि इससे तैयार खाद का खेतों में भी इस्तेमाल किया जाएगा. शुरुआत में अभी लोगों का रुझान कम है पर आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : 2027 तक सुवर्णरेखा परियोजना के सभी कार्य पटरी पर : मुख्य अभियंता
[wpse_comments_template]