Search

CCL ने रचा नया कीर्तिमान, वित्त वर्ष 22-23 में 76.09 एमटी कोयले का उत्‍पादन किया

Ranchi :  सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), रांची ने नया कीर्तिमान रचा है. सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड 76.09 मिलियन टन (एमटी) कोयले का उत्‍पादन किया.  यह पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है.  इस स्‍वर्णीम प्रदर्शन में सीसीएल के आम्रपाली परियोजना 18 एमटी, मगध परियोजना 15.6 एमटी सहित सभी क्षेत्रों का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा. सीसीएल ने कोयला सप्लाई में भी सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया है. कंपनी ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 75.03 एमटी कोयला सप्लाई किया. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 4.5% अधिक है. सीसीएल ने 107 मिलियन क्‍यूबिक मीटर ओवर बर्डेंन की निकासी कर कीर्तिमान बनाया. (पढ़ें, मोदी">https://lagatar.in/rahul-gandhi-sentenced-to-two-years-in-the-modi-surname-case-will-appeal-in-surats-sessions-court-on-monday/">मोदी

सरनेम मामले में दो साल की सजा पाये राहुल गांधी सोमवार को सूरत के सेशन कोर्ट में अपील करेंगे)

सीएमडी ने सीसीएल के शानदार प्रदर्शन पर दी बधाई

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने सीसीएल के शानदार प्रदर्शन पर पूरी टीम बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि कंपनी की स्थापना के बाद से आज तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पीएम प्रसाद ने कोयला मंत्री प्रल्‍हाद जोशी के मार्गदर्शन, कोयला सचिव अमृत लाल मीणा तथा अध्यक्ष सीआईएल प्रमोद अग्रवाल के सहयोग के लिए भी  आभार व्यक्त किया. उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया. साथ ही कंपनी की सफलता में ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों, हितधारकों एवं प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रूप से जुडे सभी लोगों के योगदान की प्रशंसा की. इसे भी पढ़ें : क्या">https://lagatar.in/do-you-also-work-sitting-for-hours-so-be-careful/">क्या

आप भी घंटो बैठकर करते हैं काम, तो हो जाइये सावधान

पिपरवार क्षेत्र में 143 करोड़ की लागत से 20 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्‍लांट लगाया जायेगा

सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में सीसीएल ने भूमि अधिग्रहण के तहत 161 लाभार्थियों को स्‍थायी रोजगार मुहैया कराया है. इसी तरह सीसीएल ने कार्बन उर्त्‍सजन कम करने के दिशा में कार्य करते हुए पिपरवार क्षेत्र में लगभग 143 करोड़ की लागत से 20 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्‍लांट लगाया जायेगा.  कमांड क्षेत्रों में पिछले वर्ष 178.85 हेक्‍टेयर क्षेत्र में 3 लाख 75 हजार से अधिक पौधारोपण किया गया है. विगत वित्तीय वर्ष सीसीएल के लिए अविस्मरणीय साल रहा है. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-spoke-to-the-governor-on-bihar-violence-10-paramilitary-companies-were-sent/">अमित

शाह ने बिहार हिंसा पर राज्यपाल से की बात, 10 पैरामिलिट्री कंपनियों को भेजा गया

आरयू में जल्द 65 करोड़ की लागत से बनेगा सेंट्रल लाईब्रेरी 

सीसीएल द्वारा समाज के कल्याण और समग्र विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है. इसी कड़ी में सीसीएल द्वारा जल्‍द 65 करोड़ की लागत से रांची विश्‍वविद्यालय परिसर में पांच हजार सीटों वाली एक सेंट्रल लाईब्रेरी का निर्माण किया जायेगा. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद , निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्‍त), पवन कुमार मिश्रा और सीवीओ पंकज कुमार उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : तेलंगाना">https://lagatar.in/big-news-from-telangana-police-arrested-accused-of-stealing-data-of-66-9-crore-people-and-companies/">तेलंगाना

से आयी बड़ी खबर, 66.9 करोड़ लोगों और कंपनियों का डेटा चोरी करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp