Bihar : रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की आग में बिहार अभी भी दहक रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से बात कर सूबे का हाला-चाल जाना. अमित शाह ने राज्यपाल से बिहारशरीफ, सासाराम और अन्य जगहों की ताजा हालात पर चर्चा की. उन्होंने विश्वनाथ आर्लेकर से बिहार की कानून व्यवस्था पर बात की. यहां की स्थिति को देखते हुए अमित शाह ने केंद्र सरकार की तरफ से यहां और ज्यादा अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने का फैसला लिया. सूत्रों के मुताबिक, 10 पैरामिलिट्री की कंपनियों को बिहार भेजा गया है. इसमें CRPF, SSB और ITBP के जवान शामिल हैं. (पढ़ें, CCL ने रचा नया कीर्तिमान, वित्त वर्ष 22-23 में 76.09 एमटी कोयले का उत्पादन किया)
आज नवादा में रैली को संबोधित करेंगे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 2 बजे नवादा में रैली को संबोधित करेंगे. हालांकि हिंसा के बाद धारा 144 लागू होने के बाद शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया था. शाह आज रविवार (2 अप्रैल) को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होने वाले थे. साथ ही वे यहां एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. अमित शाह का पटना के दीघा में कार्यक्रम था, जो रद्द हो गया है. इसके अलावा शाह को एसएसबी (SSB) कैंप के सीमांत कार्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम में भी जाना था. इसको भी रद्द करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : तेलंगाना से आयी बड़ी खबर, 66.9 करोड़ लोगों और कंपनियों का डेटा चोरी करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बिहारशरीफ में हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक शख्स की मौत
बता दें कि सासाराम और बिहारशरीफ में फिर से हिंसक झड़प हुई थी. बिहारशरीफ में हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक शख्स की मौत हो गयी है. बीती रात पहाड़पुर क्षेत्र में 12 राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी थी. पुलिस ने मौत की पुष्टि कर दी है. वहीं काशी तकिया में 6 राउंड फायरिंग होने की खबर है. सासाराम के शेरगंज में एक धार्मिक स्थल के बाहर बमबाजी हुई है. जिसमें 6 लोग घायल हुए. बिहार हिंसा में अब तक कुल 106 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें बिहार शरीफ से 80 और सासाराम से 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
इसे भी पढ़ें : रामकृष्ण मिशन के उपाध्यक्ष स्वामी प्रभानंद का 91 साल की उम्र में निधन, उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे
स्कूलों, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश
घटना के बाद सासाराम और बिहारशरीफ में तनाव का माहौल है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टॉस्क फोर्स और पारा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया. बिहार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सासाराम में धारा 144 और बिहारशरीफ में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद है. रोहतास में सभी सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.बता दें कि बिहार के सासाराम और नालंदा में शुक्रवार को शोभायात्रा पर हमला हुआ था. इसके बाद जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई. इसमें कई पुलिसकर्मी समेत आम लोग घायल हुए. इस मामले में नालंदा में 27 और सासाराम में 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका : विनाशकारी तूफान और बवंडर के कारण मरने वालों की संख्या 21 पर पहुंची