Giridih : जिले के बिरनी प्रखंड में 2 अप्रैल की दोपहर चरपोका के पास एक महिला को ठोकर मारने के बाद एक बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे इस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में दोनों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया. दोनों के गिरिडीह में कोई परिचित नहीं रहने के कारण अभी भी सदर अस्पताल में ही है. एंबुलेंस चालक के अनुसार किसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि चरपोका के पास एक बाइक पेड़ से टकरा गई है. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया.
बाइक सवार दोनों युवक द्वारपहरी की ओर से जा रहे थे. इसी दौरान समिया मर्मू नामक एक महिला को ठोकर मारने के बाद सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. दोनों को सिर में गंभीर चोट लगी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों द्वारपहरी के आसपास के ही रहने वाले हो सकते हैं. बाइक चालक हेलमेट पहने हुए था, हेलमेट का बेल्ट खुले रहने के कारण टक्कर के बाद हेलमेट दूर जा गिरी और चालक का सिर पेड़ से टकरा गया. समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. एक युवक को पूरी तरह बेहोशी में है. वहीं दूसरा युवक ने थोड़ा होश आने पर अपना नाम पवन मंडल बताया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : विधायक पर भू-माफियाओं को संरक्षण देने के भाजपा के आरोपों पर भड़का झामुमो