Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : शादी से दो दिन पहले नोवामुंडी थाना अंतर्गत टोंटोपोसी गांव निवासी 19 वर्षीय मिलू तिरिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को चाईबासा भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मिलू तिरिया खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला था. देर रात को परिजनों को सूचना मिली की मिलू ने आम के पेड़ की डाली से फांसी लगा कर आत्महत्या ली है. परिजनों ने बताया कि मृतक मिलू उदलोन गांव से एक लड़की को शादी करने के लिए अपने घर लेकर दो दिन पहले आया था. उसकी शादी शुक्रवार को होने वाली थी. अचानक फांसी क्यु लगा ली किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. जिस लड़की को शादी करने के लिए लाया, उसके परिजन भी शादी से सहमत थे. पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास