Panki : रांची में सचिवालय घेराव के दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान पांकी से आये कई बीजेपी के कार्यकर्ता घायल हो गये. जिनका इलाज इस वक्त रांची के पारस अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में चतरा सांसद सुनिल सिंह के प्रतिनिधि अमरनाथ गुप्ता, पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं.
वहीं इस लाठीचार्ज को लेकर विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार बीजेपी की उमड़ी जनसैलाब को देखकर घबरा गयी थी, इसलिये कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करवाया गया. आने वाले चुनाव में इस सरकार को जनता माफ नहीं करेगी.