Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा सेल खदान के कच्छी धौड़ा स्थित फिटनेस पार्क व चिल्ड्रन पार्क की चहारदिवारी में लगाये गए लोहे की जाली चोरों ने चुरा ली है. इसके साथ ही गुवा सेल अस्पताल के बाहर नालियों के ऊपर लगी लोहे की जाली को भी उखाड़कर चोर ले गए हैं. ज्ञात हो कि गुवा में आए दिन लोहे की चोरी हो रही है. इससे पूर्व भी गुवा सेल अस्पताल के नालियों में लगी लोहे की जाली को चोरों ने निशाना बनाया था. इसकी सूचना अस्पताल के डॉक्टर एस सरकार ने पुलिस को दी थी. उसके बाद भी पुलिस ने एक चोर को पकड़ा था और उक्त लोहे की जाली को बरामद किया गया था.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का लिया जायजा
नहीं की गई पुलिस से शिकायत
चोरी के संबंध में डॉ एस सरकार ने बताया कि पहले सेल प्रबंधन के द्वारा फिटनेस पार्क एवं चिल्ड्रन पार्क में गार्ड की नियुक्ति की गई थी. परंतु कुछ दिनों से वहां नियुक्त गार्ड को हटा दिया गया है. इसके बाद से लोहे की निरंतर चोरी हो रही है. फिटनेस पार्क एवं चिल्ड्रन पार्क से लगभग डेढ़ लाख रुपये के लोहे की जालियों की चोरी कर ली गई है. ज्ञात हो कि फिटनेस पार्क एवं चिल्ड्रन पार्क से 20 मीटर की दूरी पर सेल जनरल ऑफिस है, और यहां सीआईएसएफ के जवान पदस्थापित है. इसके बावजूद चोर चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस चोरी की घटना को लेकर अभी तक गुवा थाने में सेल प्रबंधन द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई है.