Latehar: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग के छठे व अंतिम मैच में शुक्रवार को लातेहार ने गढ़वा को 6 विकेट से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया. गढ़वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 वें ओवर में 101 रनों पर ही ढेर हो गयी. अंकित राज ने 25, मानषदीप ने 14, तरुण गौरव ने 13 व अमन राज चौहान ने 12 रन बनाये. लातेहार की ओर से उज्ज्वल कुमार सिंह ने चार, राजीव उरांव ने तीन व आनंद कुमार ने दो विकेट लिये.
लातेहार की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाबी पारी खेलने उतरी लातेहार जिला की टीम ने 16 वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आदर्श विशाल नाबाद 52 गेंद में 75 रनों की आकर्षक पारी खेली. गढ़वा की ओर से अभिषेक कुमार दुबे ने दो तथा अंकित राज व यश राज ने एक-एक विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लातेहार के आदर्श विशाल को लातेहार जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने प्रदान किया. मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, प्रकाश कुमार, नीरज कुमार सिंह, लाल आशीष नाथ सहदेव , दिलीप कुमार प्रसाद, अश्विनी सिंह व श्रवण महली मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह : प्रशिक्षण के बाद एएनएम व जीएनएम को देनी होगी सरकारी अस्पतालों में 1 साल की सेवा
Leave a Reply