Ranchi : ईडी ने सेना जमीन घोटाले के मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय देने की आईएएस अधिकारी छवि रंजन की याचिका खारिज कर दी और आज ही पूछताछ के लिए पेश होने को कहा.बता दें कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन सरकार से उन्हें पहले ही 17 अप्रैल से लेकर 1 मई तक ‘पितृत्व अवकाश’ की छुट्टी मिल चुकी थी. इसलिये उन्होंनेआवेदन देकर मई के पहले हफ्ते के बाद का वक्त देने का निवेदन किया है. हालांकि, ईडी के अधिकारियों ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया.
इसे भी पढ़ें – चिलचिलाती धूप में पेंशन लेने कुर्सी के सहारे नंगे पांव चल रही बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, निर्मला सीतारमण ने SBI को फटकारा
ईडी ने 13 अप्रैल को सात लोगों को किया था गिरफ्तार
ईडी ने 13 अप्रैल को आर्मी लैंड स्कैम मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं. ईडी ने गिरफ्तार सातों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच 14 अप्रैल शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया था. जहां कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद ईडी सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी आईएएस छवि रंजन से पूछताछ करेगी.
ईडी ने आईएएस छवि रंजन समेत 18 लोगों के 22 ठिकानों पर की थी छापेमारी
रांची में सेना की जमीन के साथ कई जमीन घोटाले से जुड़े केस में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत अलग-अलग अंचलों के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को बड़े पैमाने पर जमीन के डीड, रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज कई सरकारी कागजात मिले हैं. कोलकाता से जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रांची में अरबों की जमीन की खरीद बिक्री में गड़बड़ी और उससे मनी लॉउंड्रिंग के साक्ष्य ईडी को मिले हैं. छापेमारी के बाद ईडी के द्वारा सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है,अब उन्हीं सातों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – सत्ता में बैठे दल सरकारी धन का दुरुपयोग तो नहीं कर रहे…लोक सेवक यह जरूर सोचें : पीएम मोदी
Leave a Reply