Katras : कतरास (Katras) कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग पर कांको योगेश्वर मोड़ के समीप 8 लेन सड़क का निर्माण कर रही त्रिवेणी कंपनी ने पुल बनाने के लिए भारी मात्रा में मिट्टी जमा कर दी है. पुल के नीचे कमार जोरिया नदी तथा श्मशान घाट है. मिट्टी जमा करने से वहां तक पहुंचने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसी के विरोध में ग्रामीण आंदोलन पर उतर आये हैं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जमुआटांड पंचायत के मुखिया निरंजन गोप ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कांको योगेश्वर मोड़ के समीप 8 लेन सड़क पर पुल बनाया. परंतु पुल के नीचे मिट्टी व पत्थर रख कर नदी एवं श्मशान घाट का अस्तित्व समाप्त करने का काम किया है.
ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी विगत एक वर्ष से सिर्फ टाल मटोल की नीति पर काम कर रही है. मुखिया ने कहा कि कमार जोरिया नदी खिररदरपुर, छोटा नगरी, तलगढ़िया फाटा महुल के लोगों के लिए लाइफ लाइन है. इस जोरिया में ही ग्रामीण नहाने-धोने सहित सभी तरह का काम निपटाते थे. परंतु मिट्टी व पत्थर से मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पुल के नीचे नदी एवं श्मशान घाट का अस्तित्व बचाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर छोटन रजक, दिवाकर महतो, उत्तम मंडल, गौतम महतो, प्रेम प्रकाश सिंह, किशन दास, मनोज गोप, छोटेलाल रजक, दुलाल रजवार, साधन रवानी, बैजनाथ रवानी, कुंदन महतो, श्रवण महतो आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]