Saurav Singh
Ranchi: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) झारखंड में बीते एक साल से लगातार सुर्खियों में है. झारखंड में ईडी मनरेगा घोटाला, अवैध खनन घोटाला, जमीन घोटाला, टेंडर घोटाला, पीआईएल फॉर कैश जैसे बड़े मामलों की जांच कर रही है. इन सभी मामलों की जांच के क्रम में ईडी ने सालभर में 151 जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान कार्रवाई करते हुए दो वरिष्ठ आईएएस, इंजीनियर समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है. बड़े पैमाने पर संपत्तियों को जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें –रांची डीसी रहते छवि रंजन ने बदल दी थी 10 साल पुरानी व्यवस्था, हिनू रजिस्ट्रार को 4 माह रांची सब रजिस्ट्रार के प्रभार में रखा
पिछले सालभर में 151 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
05 मई 2022: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल समेत अन्य लोगों के कुल 25 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी में 19.31 करोड़ बरामद किये.
24 मई 2022: ईडी ने पूजा सिंघल से जुड़े मामले को लेकर विशाल चौधरी समेत अन्य लोगों के सात ठिकानों पर छापेमारी की.
25 मई 2022: प्रेम प्रकाश के दो ठिकानों पर ईडी ने की थी छापेमारी.
08 जुलाई 2022: सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनसे जुड़े लोगों के 18 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की और 5.32 करोड़ बरामद किये.
24 अगस्त 2022: प्रेम समेत अन्य लोगों के 18 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई
थी.
04 नवंबर 2022: जमीन घोटाला मामले में ईडी ने अमित अग्रवाल समेत अन्य लोगों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
01 दिसंबर 2022: साहिबगंज में स्वीटी पैलेस में ईडी का छापा पड़ा था.
21 फरवरी 2023: निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी.
27 फरवरी 2023: वीरेंद्र राम के अधीनस्थ इंजीनियर रामपुकार राम के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी हुई थी.
13 अप्रैल 2023: ईडी ने जमीन घोटाला मामले में छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
24 अप्रैल 2023: सीएम सचिवालय में पदस्थापित उदय शंकर के घर ईडी की छापेमारी हुई
थी.
26 अप्रैल 2023: जमीन घोटाला मामले में कारोबारियों, बिल्डरों से जुड़े रांची-जमशेदपुर के छह ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा था.
दो आईएएस समेत 16 हो चुके हैं गिरफ्तार
-सीए सुमन कुमार
-आईएएस पूजा सिंघल
-आईएएस छवि रंजन
-पंकज मिश्रा
-बच्चू यादव
-अमित अग्रवाल ( जमानत पर)
-अभियंता वीरेंद्र राम
-आलोक रंजन
-प्रदीप बागची
-सीआई भानु प्रताप
-अफसर अली
-इम्तियाज खान
-तल्हा खान
-फैयाज खान
-मोहम्मद सद्दाम
ईडी ने इन लोगों की संपत्तियां को किया है जब्त
– ईडी ने की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के रांची स्थित अस्पताल (पल्स हॉस्पिटल) सहित कुल 82 करोड़ की चार संपत्तियां जब्त की.
– ईडी ने वीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां को जब्त किया.
– ईडी ने साहिबगंज में दाहू यादव और बच्चू यादव के एक जहाज को जब्त कर लिया था.
– पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज किये थे.
इसे भी पढ़ें – अमेरिका-ब्रिटेन का आह्वान, पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून का करे पालन
Leave a Reply