मेदिनीनगर नगर निगम ने तो टेंडर निकाल ऑक्सीजन सिलेंडर खऱीद की शुरू कर दी है प्रक्रिया
Ranchi : आश्चर्य है कि जिस रांची नगर निगम को कोरोना महामारी से लड़ाई में शहरवासियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए था, वहीं आज स़ड़क निर्माण, पार्क सौंदर्यीकरण सहित अन्य कामों में स्वंय को व्यस्त रखा हुआ है. होना तो चाहिए था कि कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए टेंडर निकालकर अपने नागरिक सुविधा मद से 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीददारी के निर्णय को पूरा करें. लेकिन निगम टेंडर तो निकाल रहा है, 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर का नहीं, बल्कि सड़क निर्माण, पार्क सौंदर्यीकरण, वेंडिंग जोन बनाने को लेकर है. बता दें कि बीते 4 मई को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में ऑक्सीजन खरीदने का निर्णय हुआ था. करीब 10 दिन बीतने को है, लेकिन इसपर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
टेंडर निकालकर मेदिनीनगर में शुरू हो चुकी है प्रक्रिया
इससे पहले मेदिनीनगर निगम ने भी 1,000 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का फैसला बीते अप्रैल माह को लिया था, जिसपर निर्णय लिया जा चुका है. पलामू डीसी ने चयनित एजेंसी से निर्धारित दर पर 1,000 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने का निर्देश नगर आयुक्त को दे दिया है. वहीं रांची नगर निगम में अभी भी मामला अटका हुआ है.
मेयर भी इसे लेकर लगातार नगर आयुक्त व अधिकारियों पर है हमलवार
इसे लेकर मेयर आशा लकड़ा भी निगम अधिकारियों पर काफी हमलावर है. उन्होंने कहा है कि अब तक तीन बार पत्राचार कर नगर आयुक्त को ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है.
जानिये, किन-किन कार्यों ने निगम ने निकाला है टेंडर
1. रातू रोड में पेवर्स ब्लॉक लगाने को लेकर रांची नगर निगम ने टेंडर जारी किया है. पेवर्स ब्लॉक हेहल पोस्ट ऑफिस से सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल होते हुए पिस्कामोड़, देवी मंडप रोड और न्यू मार्केट चौक में लगाया जाएगा. इस पर करीब 4.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
2. पिस्का मोड देवी मंडप रोड के पास वेडिंग जोन बनाने को लेकर निगम ने एक टेंडर जारी किया. वेंडिंग जोन बनाने पर निगम 1.07 करोड़ रुपये खर्च करेगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के 9 माह के अंदर वेंडिंग जोन बनकर तैयार हो जाएगा. 20 डिस्मिल जमीन निगम द्वारा चिन्हित कर ली गयी है.
3. बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क (वार्ड-26) का सौंदर्यीकरण काम के लिए टेंडर निकाला गया है. यह काम 1.62 करोड़ रुपए से होगा. 9 माह में पार्क का सौदर्यीकरण का काम पूरा होगा.