Bermo : कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत ढाई लाख से अधिक कामगारों के लंबित 11वां वेतन समझौता संपन्न कराकर लौटे जेबीसीसीआई सदस्य सह इंटक नेता और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह का मजदूरों ने सोमवार 22 मई को भव्य स्वागत किया. ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवासीय कार्यालय में कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि यह वेतन समझौता मजदूर हित के लिए ऐतिहासिक है. शनिवार 20 मई को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में वेतन समझौता कराया गया. इसके लिए वर्तमान कोल इंडिया चेयरमैन ने जेबीसीसीआई सदस्यों का आभार जताया. साथ ही उन्होंने जुलाई तक मजदूरों के बकाया एरियर का भुगतान करने की बात कही. राकोमयू के सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय ने कहा कि वेतन समझौता कराने में यूनियन के कुमार जयमंगल सिंह का प्रयास सराहनीय रहा है. इन्हीं के प्रयास से 11वां वेतन समझौता संभव हो सका है.
ढ़ोरी क्षेत्र के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, बीएंडके कार्यकारी अध्यक्ष सुबोघ सिंह पवार, कथारा क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस ने विधायक का अभिनंदन किया. विधायक कुमार जयमंगल सिंह को तीनों क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान सहित गणेश मल्लाह, राजेश्वर सिंह, जयराम सिंह, महफूज आलम, प्रदीप सिंह, निमाई मंडल, श्रीकांत मिश्रा साधु बाउरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : कहासुनी के बाद मां-बेटे ने पीया कीटनाशक, बेटे की मौत, मां गंभीर