Search

श्रीनगर में G20 बैठक का आगाज, 60 प्रतिनिधि समेत 160 मेहमानों ने की शिरकत

Shrinagar :   जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज यानी सोमवार से जी-20 की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गयी. इस बैठक में जी-20 देशों करीब 60 प्रतिनिधियों समेत कुछ 160 मेहमानों ने शिरकत की है. इस बैठक में पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. अलग-अलगे देश के प्रतिनिधि पर्यटन को लेकर अपने आइडिया शेयर करेंगे.  370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण है. पर्यटन स्थलों को इस बैठक का खास फायदा होगा.

बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-13-10.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   बैठक को लेकर कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यहां थ्री टियर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. श्रीनगर में डल झील से लेकर चप्पे-चप्पे पर सेना के जवानों की तैनाती की गयी है. शहर में मार्कोस कमांडों की भी तैनाती कर दी गयी है. मार्कोस कमांडो भारतीय नौसेना के स्पेशल मरीन कमांडो होते हैं. ये कमांडो बुरे से बुरे हालत से निपटने में महारत रखते हैं.

पर्यटन स्थलों को दुल्हन की तरह सजाया गया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-14-8.jpg"

alt="" width="1200" height="800" />   इतना ही नहीं श्रीनगर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. डल झील सहित अन्य पर्यटन स्थलों को  नया रूप दिया गया है. चौक-चौराहों में तरह-तरह की पेंटिंग बनायी गयी है. विदेशी डेलीगेट्स को श्रीनगर के मशहूर मुगल गार्डन की सैर करायी जायेगी. इसके अलावा निशात, चश्माशाही और परी महल भी दिखाया जायेगा. इसके अलावा श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना और पोलो व्यू मार्केट का भ्रमण कराया जायेगा.

जी20 के सदस्य देश चीन और तुर्की ने बैठक में नहीं लिया हिस्सा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-15-7.jpg"

alt="" width="1200" height="800" />   बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हो रही जी-20 की बैठक में चीन और तुर्की हिस्सा नहीं ले रहे हैं. चीन ने इस जगह को विवादित क्षेत्र बताकर बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है.  हालांकि दोनों देशों को भारत की तरफ से करार जवाब भी दिया गया. भारत ने कहा है कि वो जी-20 बैठक को कही भी कराने के लिए स्वतंत्र हैं. वहीं पाकिस्तान ने भी श्रीनगर में हो रही इस बैठक का विरोध किया है. पाकिस्तान को इस बात का डर है कि अगर कश्मीर में जी-20 बैठक का सफल आयोजन हो गया तो यह बात सच साबित हो जायेगी कि 370 हटाने के बाद कश्मीर के हालात में सुधार आया है. पाकिस्तान कभी नबीं चाहेगा कि दुनिया को लगे कि कश्मीर घाटी में हालात सामान्य होने लगे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/download-2-1.jpg"

alt="" width="1200" height="800" />     [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp