Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के बनमाकड़ी पंचायत अंतर्गत कैमा में शनिवार को कैमा पाथरपाड़ा अजंबर उच्च विद्यालय के मैट्रिक टॉप टेन पर रहे छात्र-छात्राओं को उपहार और मान पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. विद्यालय में सुकुमार बेरा 90.4 प्रतिशत प्रथम, पोमी रानी पात्र 89.8 द्वितीय, प्रतीक्षा कुइला 89.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय तृतीय टॉपर बने हैं. इनके साथ ही माधुरी गिरी, चंदन बेरा, संदीप मुंडा, शिबू सेनापति, प्रदीप नायक, भवेश करण, प्रतिभा बेरा टॉप टेन में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : प्रेम प्रसंग में की गई थी मोहन की हत्या
मौके पर ये लोग हुए शामिल
मौके पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार भकत, गौरांग सेनापति, पद्मलाव बेरा, छाकु नाथ हंसदा,जय सिंह हंसदा, झांगो मांडी, दांदूराम हेंब्रम, चांदराय मार्डी, सुदीप्ति कुमारी, प्रणव मर्दिना समेत अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]